सवाई माधोपुर (केडीसी) जिले के उपखंड बामनवास में एक शादी समारोह में कोराना गाइडलाइन को जहां दरकिनार किया गया वहीं भाजपा और कांग्रेस के जन प्रतिनिधियों ने शादी समारोह में शिरकत करते हुए जमकर महिलाओं के संग ठुमके लगाए। दरअसल बामनवास में भड़ीला परिवार में शादी समारोह का आयोजन कोराना गाइडलाइन को दरकिनार कर किया गया जहां पर भाजपा के राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा शादी समारोह में शिरकत करने पहुंचे और महिलाओं के लोक गीतों पर जमकर महिलाओं के साथ ठुमके लगाए ।
इस दौरान स्थानीय बामनवास विधायक इंदिरा मीणा भी पीछे नहीं रही उन्होंने भी जमकर शादी समारोह में महिलाओं के साथ ठुमके लगाए ऐसा नहीं है कि शादी समारोह हो और वहां क्षेत्रीय लोक गीतों पर जमकर शादी की खुशियां परिवार, रिश्तेदार ,मित्रगण खूब नाच गाने के साथ मनाते हैं लेकिन जहां पूरा देश कोरोना की दूसरी लहर से जूझ रहा है
वहां कोरोना गाइडलाइन को दरकिनार कर जनप्रतिनिधि ही शादी समारोह में शिरकत करते हुए ठुमके लगा रहे हैं महिलाओं के साथ, ऐसे में कैसे कोरोना गाइड लाइन की पालना हम ग्रामीण अंचल के लोगों से कर सकते हैं जब हमारे कानून बनाने वाले ही कानून को सरेआम तोड़ते नजर आ रहे हैं ऐसे में कैसे आम लोग कोराना गाईड लाइन की पालना कर सकते हैं ।
राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा भाजपा से आते हैं वहीं इंदिरा मीणा बामनवास विधायक हैं जो कांग्रेस से हैं एक राजस्थान सरकार के जनप्रतिनिधि हैं तो दूसरे केंद्र सरकार के ऐसे में इन दोनों को कौन समझाए कि इस समय देश में कोरोना गाइडलाइन के अनुसार शादी समारोह में 11 व्यक्ति ही अनुमत हैं उसके बाद भी भड़ीला परिवार ने बामनवास में शादी समारोह का बड़ा आयोजन किया जिसमें सांसद किरोड़ी लाल मीना ,स्थानीय विधायक इंदिरा मीणा सहित अन्य लोगों ने भी शिरकत की और जमकर ठुमके लगाकर शादी समारोह का आनंद लिया। मजे की बात ये रही की पुलिस प्रशासन मात्र मूक दर्शक वन जन प्रतिनिधियों को डांसर बने देखता रहा।
अन्य खबरे
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।
शराब तस्करी के आरोपी 9 माह से फरार मुख्य आरोपी चढ़ा मनोहरपुर पुलिस के हत्थे।