बिहार ( राजा बाबु ) सीतामढ़ी ज़िले के सुप्पी थाना क्षेत्र अंतर्गत पटरहिया गांव में बीते राय शादी में जयमाला के दौरान हुई फायरिंग में एक युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया ।जिसके बाद परिजनों ने इलाज के लिय शहर के ही निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां किशोर कि स्तिथि नाजुक बताई गई है।
घटना में जख्मी युवक की पहचान गांव के रविन्द्र सिंह के छोटे पुत्र रिषु कुमार (14) के रूप में हुई है । चिकित्सक वरुण कुमार ने कहा है कि गोली मरीज के सीना में दाहिने ओर लगी थी ।मरीज का आईसीयू वार्ड में है। वघटना की सूचना पा कर पहुंची सुप्पी थाना पुलिस छानबीन में जुट हुई है।
अन्य खबरे
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।
शराब तस्करी के आरोपी 9 माह से फरार मुख्य आरोपी चढ़ा मनोहरपुर पुलिस के हत्थे।