पावटा (संजय झाँकल)ग्राम पंचायत गिरूडी के खेल मैदान को अतिक्रमण कारियों से लंबे समय के बाद अतिक्रमण से मुक्त करवाया गया। पंचायत ने प्रसाशन की मदद से अतिक्रमण को हटवाया गया।सरपंच बाला देवी श्याम सुन्दर सोनी की मेहनत व अथक प्रयासों से ये कार्य सम्भव हुआ। सरपंच बाला देवी ने पूरे प्रसाशन व कार्यकर्ताओं का धन्यवाद व्यक्त किया। सरपंच ने क्षेत्रीय सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर से ग्राम पंचायत गिरूडी मे बच्चो के खेल मैदान के लिये बजट की अपील की थी। सरपंच ने बताया कि पंचायत की तरफ से सांसद महोदय को पहले भी बजट के लिए ज्ञापन दिया गया था। बजट मिलने से ग्राम के बच्चो के लिये एक अच्छे खेल मैदान का निर्माण हो सकेगा जिससे बच्चे अपना भविष्य तय कर सकेंगे।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
13 अगस्त को निकाली जाएगी विशाल रैली तैयारियों को लेकर हुई चर्चा।
मनोज चौधरी ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ को दी जीत की बधाई
जयपुर के एक गांव में आजादी के बाद पहली बार बनेगी सडक़ ग्रामीणों में छायी खुशी।..सडक़ के अभाव में वर्षों से परेशान थे लोग सरकार ने अब ली है सुध।…सडक़ निर्माण की राशि मंजूर होने पर लोगों ने विधायक का सम्मान कर जताया आभार।