बर्डोद । बर्डोद कस्बे स्थित राजकीय भीमराज उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में वैक्सीन लगवाने के लिए रविवार सुबह सात बजे से कतार में लगे क्षेत्र के युवाओं का नम्बर नहीं आने, एंव चिकित्सा विभाग के पचास प्रतिशत ऑफलाइन और पचास प्रतिशत आनलाइन के निर्देश की सूचना पर दोपहर को युवा लोग आक्रोशित हो गए और शोर मचाने लग गए।
बची हुई डोज को किसी के भी नहीं लगने देंगे की बात कहने लगे। बढ़ते शोर शराबे को देखकर बर्डोद सैक्टर के कोविड प्रभारी डा. संदीप यादव ने बहरोड़ थाना पुलिस को इसकी जानकारी दी। सूचना पर पहुंचे बहरोड़ थाना पुलिस के एएसआई कर्णसिंह एंव अन्य पुलिस के जवानों ने मौके पर मौजूद युवाओं को समझाईश कर वैक्सीनेशन का कार्य शुरू करवाया।
कोविड प्रभारी डा. संदीप यादव ने बताया कि रविवार को 18 प्लस के युवाओं के लिए सौ डोज और 45 प्लस के लोगों के लिए दौ सो डोज आई थी। मौके पर टोकन सुविधा देकर वैक्सीन लगाने का कार्य चल रहा था। लेकिन करीब 10.30 बजे चिकित्सा विभाग द्वारा पचास प्रतिशत आनलाईन और पचास प्रतिशत आफलाईन वैक्सीन लगाने के निर्देश मिले। जिसके बारे में मौके पर मौजूद लोगों को इसकी सूचना दी।
लेकिन युवा लोगों ने शोर शराबा करना शुरू कर दिया। उन्होंने बताया कि वैक्सीनेशन का कार्य चिकित्सा विभाग के निर्देशानुसार किए जा रहे हैं।
वहीं सूचना पर पहुंचे सरपंच प्रतिनिधि छोटेलाल बर्डोदिया ने भी युवाओं से समझाईश की। इस दौरान कोविड सतर्कता दल के डा. मनोज यादव, योगेश कुमार, चिकित्सा विभाग की सोनम, प्रियंका चैधरी, नरेश कुमार, कंचन सैन, पंच मनफूल सैनी, विक्रम सिंह, सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
अन्य खबरे
13 अगस्त को निकाली जाएगी विशाल रैली तैयारियों को लेकर हुई चर्चा।
मनोज चौधरी ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ को दी जीत की बधाई
जयपुर के एक गांव में आजादी के बाद पहली बार बनेगी सडक़ ग्रामीणों में छायी खुशी।..सडक़ के अभाव में वर्षों से परेशान थे लोग सरकार ने अब ली है सुध।…सडक़ निर्माण की राशि मंजूर होने पर लोगों ने विधायक का सम्मान कर जताया आभार।