बहरोड़। सप्ताह भर पहले कांकरा मोहम्मदपुर में की गई फायरिंग के मामले में बहरोड़ थाना पुलिस ने दो मुल्जिमों को गिरफ्तार किया है। जिसमें एक नाबालिग है। दूसरे मुल्जिम पवन को रिमांड पर लिया गया है। उनसे हथियार बरामद करना और अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करना बाकी है। आपसी रंजिस के चलते फायरिंग की गई थी।
थाना अधिकारी विनोद सांखला ने बताया कि 14 तारीख की रात को सूचना मिली थी कि कांकरा मौहम्मदपुर में अशोक गूर्जर के उपर फायरिंग की गई है। सूचना पर मय जाब्ते मौके पर पहूॅचे वहाॅ पर कुछ लोग एकत्रित थे। जिन्होने बताया अभी अभी चार-पाॅच लोग फायरिंग करके गये हैं। पुलिस ने उनका पीछा किया तो अटल सेवा केन्द्र के पास एक बिना नम्बर बाईक क्षतिग्रस्त अवस्था में मिली और कुछ ऐसे साक्ष्य मिले जिससे फायरिंग कन्फर्म हो गई।
अगले दिन 15 तारीख परीवादी अशोक ने नामजद मुकदमा दर्ज करवाया। जिसमें से दो को गिरफ्तार कर लिया गया है। एक नाबालिग है और दूसरे को रिमांड पर लिया गया है। बताया कि जसराम ग्रुप और लादेन ग्रुप के बीच आपसी रंजिस के चलते फायरिंग की गई है।
अन्य खबरे
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।
शराब तस्करी के आरोपी 9 माह से फरार मुख्य आरोपी चढ़ा मनोहरपुर पुलिस के हत्थे।