भीलवाड़ा (केडीसी) जहाजपुर क्षेत्र में बजरी माफियाओं के हौसले इस कदर बढ़ गए हैं कि आम आदमी के बाद बजरी माफियाओं ने पुलिस पर भी हमला करना शुरू कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट की रोक के बाद से ही माफियाओं को संरक्षण दे रही पुलिस को अब ये भारी पड़ने लगा है। शनिवार रात को पुलिस और बजरी माफिया आमने-सामने हो गए, बजरी माफिया बेखौफ होकर लाठियां बरसाई। बजरी परिवहन व खनन की सूचना पर पहुंची पुलिस पर बजरी माफियाओं ने हमला कर दिया। बजरी माफियाओं के इस हमले से पता चलता है कि क्षेत्र में पुलिसकर्मी अब सुरक्षित नहीं रहे तो आम नागरिक कैसे सुरक्षित रह सकता है। एकाएक हुए हमले से पुलिसकर्मी सन्न रह गए। दो पुलिसकर्मी चोटिल हुए हैं। वही थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।जानकारी के अनुसार हनुमान नगर थाना क्षेत्र के केशव विलास गांव में जेसीबी मशीन के जरिए ट्रैक्टर ट्रॉली में बजरी भरने की पुलिस को सूचना मिली। सूचना पर पुलिसकर्मी नापाखेड़ा होते हुए केशव विलास गांव पहुंचे। जहां पुलिस को देख कर बजरी का काम कर रहे आरोपी भाग छुटे। इसके बाद हनुमाननगर थाना पुलिस के चालक राजेश व एक अन्य पुलिसकर्मी दो अलग-अलग ट्रैक्टर ट्रॉली को लेकर थाने के लिए रवाना हुए। लेकिन घात लगाए करीब एक दर्जन लोगों ने दोनों पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया। आरोपियों ने पुलिसकर्मियों के डंडे छीन कर उनके सिर व पीठ पर बरसाए। इससे चालक राजेश के सिर पर चोट आई है। वही दोनों पुलिसकर्मियों की पीठ पर लाठियों के लाल निशान बन गए। एकाएक हुए हमले से पुलिसकर्मी भी सन्न रह गए, जिन्हें संभलने, बचाव का मौका नहीं मिला। बाद में थाना प्रभारी मोहम्मद इमरान की अगुवाई में पुलिस ने कार्रवाई कर चार आरोपियों को तत्काल रातों-रात गिरफ्तार कर लिया है। जो कि सावर थाना क्षेत्र के बताए जा रहे हैं। इधर, चोटिल हुए पुलिसकर्मियों का उपचार कराया गया। गौरतलब है कि पूर्व में भी बजरी माफिया द्वारा एसडीम के वाहन चालक को मौत के घाट उतार चुके वही तहसीलदार पुलिसकर्मियों पर कई बार हमले कर चुके हैं उसके बावजूद भी पुलिस विभाग द्वारा माफियाओं पर सख्त कार्रवाई नहीं करने की वजह से इनके हौसले बुलंद है।थाना प्रभारी मोहम्मद इमरान का कहना है कि शनिवार रात पुलिसकर्मियों पर बजरी से जुड़े लोगों ने मारपीट की है। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके खिलाफ राजकार्य बाधा, पुलिसकर्मियों से मारपीट व खनन कार्य सहित धाराओं में मामला दर्ज किया है।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।
शराब तस्करी के आरोपी 9 माह से फरार मुख्य आरोपी चढ़ा मनोहरपुर पुलिस के हत्थे।