सवाई माधोपुर (केडीसी) जिले के बौंली थाना क्षेत्र के गुडला नदी गांव में वन्यजीव के हमले से दो महिलाओं की दर्दनाक मौत का मामला सामने आया है। ग्रामीणों के मुताबिक तीन पैंथरों ने बकरियां चराने गईं दो महिलाओं पर हमला कर दिया ।
जिसमें गुडला निवासी राजन्ती बैरवा व शान्ति बैरवा की मौके पर ही मौत हो गयी। दोनों ही महिलाओं के चेहरे व शरीर पर गहरे जख्म के निशान है ।सूचना के बाद बोंली थाने के एएसआई बृजेन्द्र सिंह पुलिस जाब्ता के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों महिलाओं के शवो को कब्जे में लेकर सीएचसी बौंली की मोर्चरी में रखवाया। ग्रामीणों ने बताया कि बनास नदी क्षेत्र में रोज की तरह दोनों महिलायें अपने जानवरों को चराने गईं थीं । इसी दौरान तीन पैंथरों ने महिलाओं पर हमला कर दिया।
वही पैंथर ने एक बकरे को भी मौत के घाट उतार दिया । ग्रामीणों ने मामले को लेकर वन विभाग के अधिकारियों को भी सूचना दी। बहरहाल स्थानीय लोगों ने क्षेत्र में लगातार हो रहे पैंथर के हमलों की घटनाओं को लेकर आक्रोश व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता मुहैया कराने की मांग की है।
अन्य खबरे
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।
शराब तस्करी के आरोपी 9 माह से फरार मुख्य आरोपी चढ़ा मनोहरपुर पुलिस के हत्थे।