खैरथल (केडीसी) कृषि उपज मंडी खैरथल के वाट्सअप ग्रुप सहित सोशल मीडिया पर आए दिन शराब सहित अन्य नशीले पदार्थों के सेवन कर नशे की हालत सोशल साईटो पर अश्लील वीडियो भेजने वाले व्यापारी सरजीत यादव के खिलाफ खैरथल थाने मे अपराधिक मामला दर्ज करवाया गया है। सरजीत यादव से परेशान होकर व्यापार समिति खैरथल के अध्यक्ष व पूर्व नगरपालिका खैरथल के चेयरमैन अशोक डाटा ने खैरथल थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। मामले की जांच कोटकासिम थानाधिकारी महावीर सिंह को दी गई है। पुलिस के अनुसार पूर्व में भी सरजीत यादव पर पुलिस थाना खैरथल,पुलिस थाना सदर व पुलिस थाना नांगल चौधरी (नारनौल) में अनेक मुक़दमे दर्ज है।
खैरथल अनाज मंडी में ऑनलाइन का प्राइवेट रूप से कृषि जिंसों एवं बुलियन मार्केट (सोना चांदी व अन्य) का सट्टा अवैध रूप से कर आमजन को लुटने का कार्य करता है। खैरथल व आसपास के कई सम्मानित व्यक्तियों को सरजीत यादव ने सट्टे के गलत कार्य में लिप्त करवाया जिसके कारण वो सम्मानित व्यक्ति आत्महत्या भी कर चुके है। अभी भी बहुत से लोग सरजीत यादव से परेशान है लेकिन अपने आत्मसम्मान व लोक लाज के भय को देखते हुए चुप है। आए दिन नशे की हालत में आमजन को परेशान करना इसकी आदत में शुमार है।
आदतन अपराधी होने की वजह से खैरथल पुलिस ने भी अनेक बार गिरफ्तार किया है। किसी भी सभ्य व्यक्ति के खिलाफ राजनीतिक व्यक्तियों व पुलिस से सांठगांठ कर झूठे मुक़दमे दर्ज करवाना,डराना,धमकाना इसका आदतन काम है। अभी पिछले माह भी फर्जी बिल काटकर खैरथल के सम्मानित व्यापारी के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज करवा रखा है। खैरथल मण्डी के व्यापारियों ने आरोपी पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
अन्य खबरे
13 अगस्त को निकाली जाएगी विशाल रैली तैयारियों को लेकर हुई चर्चा।
मनोज चौधरी ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ को दी जीत की बधाई
जयपुर के एक गांव में आजादी के बाद पहली बार बनेगी सडक़ ग्रामीणों में छायी खुशी।..सडक़ के अभाव में वर्षों से परेशान थे लोग सरकार ने अब ली है सुध।…सडक़ निर्माण की राशि मंजूर होने पर लोगों ने विधायक का सम्मान कर जताया आभार।