झालावाड़ (केडीसी) जिले के पिड़ावा थाना क्षेत्र के बरखेड़ी में रुपयों के लेन-देन को लेकर दलित के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया था।
पुलिस ने बताया है कि बरखेड़ी निवासी बद्री लाल मेघवाल ने गत 27 मई को पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया था कि रुपयों के लेन-देन को लेकर ईश्वर सिंह व धीरप सिंह ने उसके साथ मारपीट की थी व उसे जाति सूचक शब्दों से अपमानित किया था। जिस पर पुलिस ने आरोपी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी।
जिसके बाद पीड़ित के बयानों के बाद पुलिस ने अनुसंधान शुरू किया। आज पुलिस ने आरोपी ईश्वर सिंह व धीरप सिंह को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 323, 342, 326 धारा 3 में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों से अनुसंधान शुरू कर दिया है।
अन्य खबरे
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।
शराब तस्करी के आरोपी 9 माह से फरार मुख्य आरोपी चढ़ा मनोहरपुर पुलिस के हत्थे।