झालावाड़ (केडीसी) जिले के मनोहरथाना कस्बे में देर रात हथियारबंद आधा दर्जन बदमाशों ने हथियारों के दम पर एक विधवा महिला के घर में रखे 11लाख से अधिक नगदी लुट ली और फरार हो गए। ऐसे में लगता है कि अब अपराधियों में पुलिस का भय नही रहा।लेकिन घटना ने पुलिस की गश्त व्यवस्था की भी पोल खोल दी।
पुलिस के अनुसार मनोहरथाना कस्बे के कोली मोहल्ले में बुधवार रात्रि एक बजे के लगभग 5-6 हथियारबंद व्यक्ति ने विधवा कांति बाई पत्नी रमेश चंद्र के घर का मुख्य दरवाजा खोला ओर उसके घर में प्रवेश किया।
जिसके बाद महिला, उसके पुत्र व बहू के साथ मारपीट की और बंदूक की नोक पर धमकाते हुए गेहूं के ट्रंप के नीचे गड्ढे में छुपा कर रखे 11 लाख 50 हजार रुपये नगदी व करीब 250 ग्राम चांदी के जेवर लूटकर फरार हो गए।
महिला ने कुछ दिन पूर्व ही एक जमीन बेची थी जिसके 11:30 लाख रुपए आये थे।जिसे घर में ही छुपा कर रखा गता था। पीड़ित बालू मैहर ने बताया कि रात्री मे कुछ अज्ञात लुटेरे आए और उसके सिर पर बंदूक लगा दी ओर कांति बाई व उसकी पत्नी माया व उसके साथ मारपीट कर साढ़े ग्यारह लाख रुपए व चांदी के आभूषण लूट कर फरार हो गए।
अन्य किसी चीज को उन्होंने हाथ भी नहीं लगाया । सभी बदमाशो के पास चाकु व बंदुके थी । वही मोहल्ले में रोड लाइट भी लुटेरों ने पहले ही बंद कर दी थी । घटना के बाद मनोहरथाना पुलिस अनुसंधान में जुटी है और लुटेरों की तलाश में दबिश दे रही।
अन्य खबरे
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।
शराब तस्करी के आरोपी 9 माह से फरार मुख्य आरोपी चढ़ा मनोहरपुर पुलिस के हत्थे।