झालावाड़ (केडीसी) जिले के उन्हेंल थाना क्षेत्र में हुए हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई, वहीं तीन अन्य युवक भी गंभीर घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार चारों युवक सेना भर्ती की तैयारी के लिए सड़क पर चहल कदमी कर रहे थे,उसी दौरान अज्ञात वाहन ने इन्हें टक्कर मार दी और यह चारों युवक हादसे का शिकार हो गए।
गंगधार डीएसपी ब्रजमोहन मीणा ने बताया कि उन्हेल थाना क्षेत्र के रायपुरिया के समीप क्षेत्र के चार युवक सेना भर्ती की तैयारियों को लेकर सड़क पर दौड़ लगा रहे थे इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी।
हादसे में दशरथ सिंह नामक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, वहीं 3 अन्य युवक भी गंभीर घायल हो गए, जिन्हें चोमहला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया,वहीं मृतक का शव भी मोर्चरी में रखवाया गया है।
घटना की जानकारी मिलते ही गंगधार डीएसपी बृजमोहन मीणा व पुलिस जाब्ता चिकित्सालय पहुंचा और घटना की जानकारी लेकर मामला दर्ज किया। पुलिस द्वारा अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है।
अन्य खबरे
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।
शराब तस्करी के आरोपी 9 माह से फरार मुख्य आरोपी चढ़ा मनोहरपुर पुलिस के हत्थे।