कोटपूतली (बिल्लुराम सैनी ) निकटवर्ती ग्राम पंचायत सुन्दरपुरा में आम रास्ते पर वर्षो पूराने अतिक्रमण को हटवाने का कार्य बुधवार से शुरू किये जाने से ग्रामीणों में हर्ष का माहौल देखने को मिला। सुन्दरपुरा गांव की बसावट के समय से ही आम रास्ते पर हो अतिक्रमण को जमीनी खातेदारों की आपसी समझाईश व सहयोग से पंचायत भवन से ढ़ाणी बिरमाना तक 1.5 किलोमीटर आम रास्ते का अतिक्रमण जेसीबी मशीन की सहायता से हटवाने का कार्य शुरू किया गया। इस दौरान सरपंच प्रतिनिधि यादराम कसाना, उप सरपंच प्रतिनिधि महेश, विशम्भर दयाल, महेन्द्र, घीसाराम, रामशरण, बिल्लू, धर्मपाल, राजू, मानसिंह, सहमाल, हँसराज, प्रकाश समेत अनेक ग्रामीण मौजुद रहें।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
13 अगस्त को निकाली जाएगी विशाल रैली तैयारियों को लेकर हुई चर्चा।
मनोज चौधरी ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ को दी जीत की बधाई
जयपुर के एक गांव में आजादी के बाद पहली बार बनेगी सडक़ ग्रामीणों में छायी खुशी।..सडक़ के अभाव में वर्षों से परेशान थे लोग सरकार ने अब ली है सुध।…सडक़ निर्माण की राशि मंजूर होने पर लोगों ने विधायक का सम्मान कर जताया आभार।