भीलवाड़ा (केडीसी) सहयोग सेवार्थ फाउंडेशन एवं बालाजी फाउंडेशन भीलवाड़ा द्वारा विश्व रक्तदाता दिवस पर स्वेच्छिक़ रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें उत्साह के साथ भाग लेते हुए 90 युवाओ ने रक्तदान किया। फाउंडेशन के सचिव गोपाल विजयवर्गीय ने बताया कि फाउंडेशन की ओर से प्रत्येक वर्ष विश्व रक्तदाता दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन कर युवाओ को रक्तदान के प्रति जागरूक किया जाता है। रामस्नेही ब्लड बैंक में आयोजित शिविर का शुभारंभ सिद्धबली हनुमान मंदिर के महंत जोगेश्वर दास जी महाराज, बालाजी फाउंडेशन के लोकेश व्यास, सुवालका युवा समिति के सुशील सुवालका , प्रशांत सुवालका ने भारत माता का पूजन कर किया। महंत जोगेश्वर दास ने कहा कि रक्तदान जरूरतमन्दों के लिए जीवनदान है इसलिए युवाओं को स्वेच्छिक़ रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए। शिविर में फाउंडेशन के ग्रामीण कोर्डिनेटर सांवरमल सुवालका ने अपने जन्मदिन पर राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी परमेश्वर जाट की स्मृति में 25 वीं बार रक्तदान किया। शिविर में सुवालका युवा समिति एवं बालाजी फाउंडेशन से जुड़े युवाओ ने बढ़चढ़कर भाग लिया। शिविर में कोरोना वारियर्स शिक्षक महावीर सुवालका, मंजू देवी सुवालका ने जोड़े से रक्तदान किया, किशन सुवालका ने दुर्लभ रक्त समूह बी नेगेटिव एवं सिद्धार्थ शर्मा ने ए नेगेटिव रक्तदान कर मानव सेवा को समर्पित किया। दीपक राठौड़ कुणाल राठौड़ दोनों भाइयों ने प्रथम बार रक्तदान किया। बालाजी फाउंडेशन के अनुराग व्यास, रोहित व्यास ने 30 भक्तों सहित रक्तदान कर मानव सेवा में समर्पित किया । 30 युवाओ ने प्रथम बार रक्तदान किया। फाउंडेशन के कोषाध्यक्ष हेमन्त गर्ग ने सभी रक्तविरो का आभार व्यक्त किया।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
हरी शेवा धाम में गुरु पूजन कर गुरु पूर्णिमा पर्व मनाया
मन्दिर महंतो का गुरु पूर्णिमा पर किया सम्मान
गोगा मन्दिर मे मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा