शाहजहांपुर (संदीप कुमार ) ढोढाकरी मे एक युवक से मोबाइल लूट के आरोप मे पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी विक्रम चौधरी ने बताया की ढोढाकरी निवासी पुष्पेन्द्र पुत्र सुरेन्द्र ने 5 जून मामला दर्ज करवाया था की वह अपने कुत्ते को ढोढाकरी रोड पर घुमा रहा था। बाईक सवार दो युवक आये एवं उससे कुत्ते के लेकर बात करने लगे। एक युवक ने उसे बातचीत मे लगाये रखा इसी दौरान दूसरे युवक ने चाकू निकाल कमर मे लगा दिया। युवक उसका मोबाइल छीन कर फरार हो गये। मुखबिर की सुन्दर सूचना पर पुलिस ने हरियाणा के गोद बलावा ( नारनौल) निवासी योगेश उर्फ बंजर पुत्र बब्लु यादव एंव घिलोठ निवासी मनोज उर्फ कालू पुत्र सुनील शर्मा को भी गिरफ्तार किया गया है
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।
शराब तस्करी के आरोपी 9 माह से फरार मुख्य आरोपी चढ़ा मनोहरपुर पुलिस के हत्थे।