भीलवाड़ा (पंकज आडवाणी) शहर के पांसल के निकट मौसी से मिलकर गांधीनगर लौट रहे युवक व उसके दो साथियों पर दो चौपहिया वाहनों से आये लोगों ने तलवार व धार धार हथियारों से हमला कर दिया। इनमें से एक युवक के हाथ में गंभीर चोट आई, जिसे शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बाबू गुर्जर ने बताया की शनि महाराज मंदिर के पास गांधीनगर में रहने वाला मुकुल गुर्जर रविवार को अपने दो दोस्तों के साथ पांसल में अपनी मौसी से मिलने गया था। ये तीनों लोग अपने घर गांधीनगर लौट रहे थे। इसी दौरान पांसल के पास बालाजी मंदिर के नजदीक बोलेरो और ब्रेजा गाड़ी से आये लोगों ने इन युवकों को रोक लिया। दोनों वाहनों से आये लोग तलवार व धार धार हथियां से मुकुल पर तलवार से वार किया। यह वार मुकुल के हाथ पर लगा, जिससे हाथ जख्मी हो गया। वही मुकुल के दोनों दोस्तों के साथ भी मारपीट की, जिससे उन्हें चोटें आई। मुकुल को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे निजी अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया। जहां उसके हाथ का ऑपरेशन किया जा रहा है। वहीं पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।
शराब तस्करी के आरोपी 9 माह से फरार मुख्य आरोपी चढ़ा मनोहरपुर पुलिस के हत्थे।