पावटा (संजय झांकल)राजस्थान के कृषि मंत्री किसान नेता लालचंद कटारिया के जन्मदिवस पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने वृक्षारोपण कर जन्म दिवस मनाया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य जगदीश मीणा ने कहा कि पर्यावरण को जिंदा रखने एवं आम जीवन को सुरक्षित रखने के लिए वृक्षारोपण कराना बहुत जरूरी है। इस मौके पर जगदीश मीणा ने कहा कि माननीय कृषि मंत्री लालचंद कटारिया जी के नेतृत्व में क्षेत्र के युवाओं एवं किसानों का चहुमुखी विकास हो रहा है।
उनके द्वारा चलाए गए किसानों के विकास कार्य आगे बढ़े। कार्यक्रम में भीम सेना के जिलाध्यक्ष जयसिंह चांदोलिया, युवक कांग्रेस के नेता दीपक मालाकार, कमल मीणा लबाना, महेंद्र मीणा, घनश्याम मीणा, अनुज गोदारा, पंचायत समिति सदस्य ओम प्रकाश मीणा खोरा सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।
यह कार्यक्रम गोदारा फार्म लबाना एवं शिव मंदिर कूकस में आयोजित किया गया कार्यक्रम का संचालन सामाजिक कार्यकर्ता जयसिंह चांदोलिया ने किया एवं धन्यवाद भाषण कमल मीणा ने किया।
अन्य खबरे
13 अगस्त को निकाली जाएगी विशाल रैली तैयारियों को लेकर हुई चर्चा।
मनोज चौधरी ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ को दी जीत की बधाई
जयपुर के एक गांव में आजादी के बाद पहली बार बनेगी सडक़ ग्रामीणों में छायी खुशी।..सडक़ के अभाव में वर्षों से परेशान थे लोग सरकार ने अब ली है सुध।…सडक़ निर्माण की राशि मंजूर होने पर लोगों ने विधायक का सम्मान कर जताया आभार।