एटा (केडीसी) जनपद के अलीगंज जैथरा एवं सकीट विकास क्षेत्र में रिक्त चल रहे पंचायत पदों के लिए आज शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हो रहा है।
इस दौरान एसडीएम सदर अबुल कलाम, एसडीएम अलीगंज एसपी वर्मा, सीओ अलीगंज, सीओ सदर लगातार पोलिंग स्थलों का भ्रमण कर रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद के ग्राम बहगो, नगला सावा, दतौली, सलेमपुर खेड़िया आदि पंचायतों में आज मतदान हो रहा है। इस दौरान एसडीएम सदर अबुल कलाम लगातार विकासखंड सकीट की ग्राम दतौली और सलेमपुर खेड़िया स्थित मतदान स्थलों पर नजर बनाए हुए हैं।
वहीं दूसरी ओर तहसीलदार अलीगंज लक्ष्मीकांत बाजपेई ने विकासखंड जैथरा में स्थित ग्राम पिपहरा, कबीरपुर स्थित मतदान स्थलों का निरीक्षण किया।
आपको बता दें इस दौरान अलीगंज में एसडीएम अलीगंज एसपी वर्मा एवं क्षेत्राधिकारी अलीगंज लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
दूसरी ओर क्षेत्राधिकारी सदर इरफान नासिर खान एवं थाना अध्यक्ष जैथरा डॉक्टर सुधीर कुमार लगातार मतदान स्थलों का भ्रमण कर स्थिति का जायजा ले रहे हैं।
अन्य खबरे
राजस्थान में चुनाव मोदी और कमल के फूल पर लड़ा जाएगा– पूर्व विधायक अल्का गुर्जर।
कोटपूतली को जिला बनाने की मांग को लेकर महामहिम राज्यपाल को भेजा ज्ञापन
भिवाड़ी मे प्रदूषण के चलते उद्योग इकाइयों के बंद होने के कारण उद्योगपतियों एवं विधायक संदीप यादव के बीच हुई तनातनी।