भीलवाड़ा (पंकज आडवाणी) लॉकडाउन 2 में दी गई छूट के बाद राज्य सरकार द्वारा रोडवेज बसों का संचालन शुरू होने के साथ ही यात्रियों द्वारा रोडवेज बस स्टैंड पर कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां खुलेआम उड़ा रहे हैं।
भीलवाड़ा के रोडवेज बस स्टैंड पर यात्रियों ने ना तो मास्क पहन रखा और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग पालना हो रही ।
जहां टिकट काउंटर लगा वहा पर भी कोविड 19 की पालना नजर नहीं आ रही है, इसी बात को लेकर भीलवाड़ा रोडवेज बस स्टैंड के मुख्य प्रबंधक अनिल पारीक ने कहा कि हम कोरोना गाईड लाइन की पालना सुनिश्चित रूप से कर रहे हैं, सबको मास्क के लिए भी कह रहे हैं जो मास्क नही लगाता उन पर जुर्माना लगाया जा रहा और थर्मल स्कैनिंग सैनिटाइजर के साथ ही बसों का संचालन किया जा रहा है।
यदि कोई व्यक्ति कोरोना गाईड लाइन की पालना नहीं करता है तो उन पर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।
अन्य खबरे
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।
शराब तस्करी के आरोपी 9 माह से फरार मुख्य आरोपी चढ़ा मनोहरपुर पुलिस के हत्थे।