झालावाड़ (केडीसी) जिले के सारोला थाना क्षेत्र के खण्डी गांव में एक युवक द्वारा हाईवोल्टेज ड्रामा करने का मामला सामने आया है ।जानकारी के मुताबिक खण्डी गांव में एक युवक पत्नी के पीहर जाने से खफा होकर टावर पर चढ़ गया । बताया जा रहा है युवक अपनी पत्नी के साथ शराब पीकर आये दिन मारपीट करता था जिसके चलते पत्नी युवक को छोड़कर अपने पीहर चली गई जिससे खफा होकर युवक टावर पर चढ़ गया और पत्नी को वापस बुलाने की मांग करने लगा सूचना पर सारोला थाना पुलिस मौके पर पहुँची जहाँ युवक से समझाइस कर नीचे उतारने के प्रयास किये जा रहे है। लेकिन युवक एक ही मांग कर रहा है जब तक मेरी पत्नी मुझे नजर नही आएगी तब तक मैं नीचे नही उतरूंगा ।फिलहाल पुलिस ग्रामीणों की मदद से युवक से समझाइस करने में लगी हुई है ।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।
शराब तस्करी के आरोपी 9 माह से फरार मुख्य आरोपी चढ़ा मनोहरपुर पुलिस के हत्थे।