सिरोही (केडीसी) जिले के पिंडवाडा मर दो पक्षो में झड़प एवं उसके बाद एक बाईक को आग के हवाले करने का विडियो प्रकाश मे आया है। झगडा ट्रक पार्किंग को हुआ था जिसे लेकर दो पक्षों में झड़प हुई थी।
झड़प में तीन से चार लोग घायल हुऐ है। मामले की सूचना पर एएसपी व डीएसपी समेत पुलिस मौके पर पहुंची एवं दोनों ही पक्षो को समझाईश कर शांत करवाया। अभी किसी भी पक्ष ने कोई मामला दर्ज नहीं करवाया है। इधर मामले को पुलिस लगातार निगाह बनायें हुऐ है की झगडा दुबारा न हो।
अन्य खबरे
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।
शराब तस्करी के आरोपी 9 माह से फरार मुख्य आरोपी चढ़ा मनोहरपुर पुलिस के हत्थे।