शाहजहांपुर 9 जून – कस्बे से 2005 से 2010 तक पंचायत समिति सदस्य रहे समाजसेवी ठेकेदार हरिसिंह यादव आज से एक माह पहले कोरोना से तो जंग जीत गये लेकिन दिल के हाथो हार गये। पूर्व एमपीएस हरिसिंह ठेकेदार का आज जयपुर के महात्मा गांधी अस्पताल मे हृदयगति रुकने से देहांत हो गया। विभिन्न समाजिक संगठनों से जुडे हरिसिंह यादव 15 मई को कोरोना से पीड़ित हो गये थे लेकिन उसके बाद उनकी रिपोर्ट निगेटिव आ गई थी। चार दिन पहले सीने मे दर्द की शिकायत के बाद उन्हें पहले नीमराना एवं बाद मे जयपुर के महात्मा गांधी अस्पताल मे भर्ती करवाया गया। जहां उनकी हृदयगति रुकने से मौत हो गई । इधर उनका रायसर तलाब परिसर स्थित मोक्षधाम मे अंतिम संस्कार किया गया।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।
शराब तस्करी के आरोपी 9 माह से फरार मुख्य आरोपी चढ़ा मनोहरपुर पुलिस के हत्थे।