एटा (दीपक दिक्षित ) जनपद के थाना पिलुआ क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा पिलुआ के पास नेशनल हाईवे 34 पर देर रात्रि अचानक दो वाहनों की भिड़ंत में ग्यारह वाहन जलकर खाक हो गए, वहीं एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई और एक गंभीर रुप से घायल हो गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हाथरस से एटा की ओर आ रहे एक ट्रोला जिसमें नौ स्वराज ट्रैक्टर लदे हुए थे, जैसे ही वह पिलुआ के पास पहुंचा तभी दूसरी दिशा से तेज गति से जा रही अनियंत्रित डीसीएम उस ट्रोला से टकरा गई।
भिड़ंत इतनी भीषण थी कि दोनों वाहनों में देखते ही देखते आग लग गई। यह आग इतनी तेजी से लगी डीसीएम व ट्रोला एवं उस पर लदे हुए नौ ट्रैक्टर देखते देखते जलकर खाक हो गए।घटना की सूचना मिलते ही तत्काल अग्निशमन अधिकारी राहुल कुमार एवं अपर पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सिंह फायर ब्रिगेड यूनिट के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आग लगने से जहां ग्यारह वाहन जलकर खाक हो गए हैं।
वहीं एक व्यक्ति की मौत हो गई है और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है।
जिसका जिला चिकित्सालय एटा में इलाज चल रहा है। वही ट्रक चालक का अभी तक पता नहीं चला है।
अन्य खबरे
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।
शराब तस्करी के आरोपी 9 माह से फरार मुख्य आरोपी चढ़ा मनोहरपुर पुलिस के हत्थे।