शाहजहांपुर टोल प्लाजा पर शुल्क वसूली को लेकर युवा कुसान नेता विक्रम मीणा एवं उनके साथियों ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान दो घण्टे तक हाईवे पर जाम रहा।
किसान नेताओ ने जयपुर से दिल्ली की तरफ जाम लगा जमकर प्रदर्शन किया।
बाद मे शाहजहांपुर पुलिस, नीमराना अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक एवं डीएसपी मौके पर पहुंचे लेकिन युवा उत्पात मचाते रहे।
बाद मे प्रबंधक जावेद खान से बात हुई और उन्होंने जांच की बात कहकर मामला शांत करवाया।राज्य सरकार के सहयोग के चलते किसान जब चाहे तब हाईवे पर प्रदर्शन व जाम लगा देते है।बुधवार को भी हाईवे जाम करने वालों के खिलाफ पुलिस ने कोई कदम नहीं उठाया। बल्कि उनको सहयोग करते रहे।
अन्य खबरे
राजस्थान में चुनाव मोदी और कमल के फूल पर लड़ा जाएगा– पूर्व विधायक अल्का गुर्जर।
कोटपूतली को जिला बनाने की मांग को लेकर महामहिम राज्यपाल को भेजा ज्ञापन
भिवाड़ी मे प्रदूषण के चलते उद्योग इकाइयों के बंद होने के कारण उद्योगपतियों एवं विधायक संदीप यादव के बीच हुई तनातनी।