सीकर के पाटन थाना इलाके के किशोरपुरा की ढाणी में एक युवक को लज्जित करने का वीडियो सोशिल मीडिया पर वायरल।
किशोरपरा की ढाणी में कुछ लोगो ने एक जैतसर के युवक का अपहरण कर उसे जंजीर पहनाकर चूड़ियां पहनाई फिर उसे महिलाओं के वस्त्र पहनाए।
जिसका वीडिओ सोशियल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। मामले में पीड़ित युवक के भाई ने पाटन थाने में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने चार आरोपियों को हिरासत में लिया है।पाटन पुलिस आरोपियों से कर रही है पूछताछ। पाटन एसएचओ ब्रजेश सिह ने दी जानकारी।
अन्य खबरे
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।
शराब तस्करी के आरोपी 9 माह से फरार मुख्य आरोपी चढ़ा मनोहरपुर पुलिस के हत्थे।