बहरोड़। पलवल थाना क्षेत्र के राजपुरा की पुलिस ने रविवार को गश्त के दौरान संदिग्ध घूमते युवक व विवाहिता को हिरासत में लिया। लेकिन पुलिस थाने के सामने पुलिस को धक्का देकर युवक भाग गया। पुलिस ने बताया कि एक युवक व युवती संदिग्ध घूम रहे थे।
दोनों से पूछताछ करने पर संतुष्ट पूर्वक जवाब नहीं दे पाए और घबराने लगे। जिन्हें लेकर पुलिस थाने पहुंची। लेकिन, पुलिस थाने के सामने जवानों को धक्का देकर युवक भाग गया। पुलिस ने पीछा भी किया, लेकिन युवक पुलिस के हाथ नहीं आया। पूछताछ में विवाहिता ने पुलिस को बताया कि हरियाणा के रहने वाली है।
वह प्रदीप नाम के युवक के साथ 7-8 दिन पहले अपनी ढ़ाई साल की बेटी को ससुराल छोड़कर आ गई। पुलिस ने पलवल थाना सदर में सूचना दी। जहां जानकारी मिली की युवती के खिलाफ ससुराल पक्ष के लोगों ने गुप्त रूप से महिला को छिपाने का मामला दर्ज कराया है।
सूचना के बाद पलवल पुलिस विवाहिता के परिजनों को साथ लेकर बहरोड़ के लिए रवाना हो गई। परिजनों एवं जांच अधिकारी के आने के बाद बहरोड़ पुलिस ने विवाहिता को सुपुर्द किया जाएगा। वहीं पुलिस भागे युवक की तलाश में जुटी रही। लेकिन देर शाम तक युवक की जानकारी नहीं लगी।
अन्य खबरे
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।
शराब तस्करी के आरोपी 9 माह से फरार मुख्य आरोपी चढ़ा मनोहरपुर पुलिस के हत्थे।