पावटा (संजय झांकल) प्रागपुरा थाना प्रभारी शिव शंकर चतुर्वेदी व पुलिस टीम की कार्रवाई । एनएच 48 से ट्रांसफार्मर से भरा चोरी हुआ ट्रक बरामद। ट्रक चोरी करने वाले आरोपी योगेश जाट को किया गिरफ़्तार।बुलंद शहर यूपी का रहने वाला है आरोपी। आरोपी ट्रक चुराकर ले गया था विराटनगर।
महाराष्ट्र से मनेसर हरियाणा जा रहा था ट्रक। ट्रक में भरा हुआ था क़रीब 25 लाख रुपए का ट्रांसफॉर्मर।एसपी शंकर दत्त शर्मा ने त्वरित कार्रवाई पर प्रागपुरा थाना प्रभारी शिव शंकर चतुर्वेदी व पुलिस टीम की सराहना।
अन्य खबरे
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।
शराब तस्करी के आरोपी 9 माह से फरार मुख्य आरोपी चढ़ा मनोहरपुर पुलिस के हत्थे।