शाहजहांपुर 6 जून – कस्बे के रीको औद्योगिक क्षेत्र मे ठीक रीको कार्यालय के सामने बने शहीद पार्क मे स्थित शहीदे आजम भगत सिंह की प्रतिमा को असमाजिक तत्वों द्वारा खण्डित कर दिया गया है। देर शाम जब पशु सेवा संघ के दीनदयाल सैनी एवं उनके सहयोगियों ने शहीद भगत सिंह की प्रतिमा को खण्डित देखा तो उन्होंने पुलिस प्रशासन को मामले से अवगत करवाया।
इधर शहीद स्मारक समिति से जुडे डॉ.सुभाष यादव, औद्योगिक एसोसिएशन अध्यक्ष बिजेन्द्र चौधरी, संदीप जांगिड, उद्योगपति सोनु चौधरी, ऑरियण्टल ग्रुप के निदेशक संजीव गौड, डीएस राठौड, शिव कुमार शर्मा, विक्रम कौशिक, मनीष शर्मा ने मामले को लेकर जमकर आक्रोश जताया। इधर शाहजहांपुर औद्योगिक एसोसिएशन ने औद्योगिक क्षेत्र मे लगातार घट रही घटनाओं को लेकर औद्योगिक क्षेत्र मे ही पुलिस सहायता केन्द्र खोलने एवं शहीदे आजम भग सिंह की प्रतिमा को खण्डित करने वाले आरोपियों को शिघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है। इधर घटना की सूचना पर प्रशिक्षु आरपीएस मुकेश चौधरी, थाना इंचार्ज हनुमान यादव मय जाब्ते के शहीद पार्क पहुंचे एवं खण्डित प्रतिमा स्थल की जांच की। पुलिस आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कर रही है।
अन्य खबरे
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।
शराब तस्करी के आरोपी 9 माह से फरार मुख्य आरोपी चढ़ा मनोहरपुर पुलिस के हत्थे।