कोटपूतली(बिल्लुराम सैनी ) शिक्षा विभाग ब्लॉक कोटपूतली में कार्यरत सरकारी कर्मचारियों-अधिकारियों द्वारा क्षेत्रिय विधायक एवं राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह यादव के आह्वान पर वैश्विक महामारी कोरोना में सहयोग देने के लिए 7 लाख 5 हजार 100 रूपयों की राशि एकत्रित की गई है। जिसमें से करीब 6 लाख 15 हजार रूपयों की राशि का चिकित्सकीय सामान विभिन्न अस्पतालों को उपलब्ध करवाया गया है। रविवार को कस्बा स्थित राजकीय सरदार विधालय के सभागार में उक्त सामान चिकित्सालयों को राज्यमंत्री यादव के मुख्य आतिथ्य में उपलब्ध करवाया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए राज्यमंत्री ने कहा कि जिस प्रकार एक परिवार पर आने वाली विपत्ति के समय में घर का प्रत्येक सदस्य सहयोग करता है। उसी प्रकार कोरोना महामारी जैसी इस आपदा के समय में भी मानवता के कल्याण के लिए समाज के प्रत्येक वर्ग का सहयोग आवश्यक है। शिक्षक भारतीय समाज की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी है। इसलिए शिक्षकों का सहयोग भी सभी को आगे आकर अपना योगदान देने के लिए प्रेरित करेगा।
इस मौके पर राजकीय सरदार विधालय की प्रधानाचार्या मनोरमा यादव, सीबीईओ अनिल यादव, बीसीएमओ डॉ. रामनिवास यादव, डॉ. आशीष सिंह शेखावत, डीएसपी दिनेश यादव, बीडीएम पीएमओ डॉ. चैतन्य रावत, तहसीलदार सूर्यकान्त शर्मा, हरचन्द मीणा समेत अन्य मौजुद थे। यह सामग्री की भेंट :- एकत्रित की राशि में से राजकीय बीडीएम जिला अस्पताल को 2 लाख 34 हजार रूपये लागत की मल्टी पैरामॉनीटर, 1 लाख 5 हजार रूपये लागत का वॉटर कूलर व आरओ, 1 लाख 57 हजार 700 रूपये लागत की 20 स्टील बैंच, राजकीय सरदार जनाना अस्पताल को 10 स्टील बैंच व राजकीय नारेहड़ा सीएचसी को 5 स्टील बैंच कुल 6 लाख 15 हजार रूपयों का सामान भेंट किया गया है। शेष राशि से ऑक्सीजन सिलेेन्डर व अस्पताल के गद्दे खरीदकर भेंट किये जायेेेंगे।
अन्य खबरे
13 अगस्त को निकाली जाएगी विशाल रैली तैयारियों को लेकर हुई चर्चा।
मनोज चौधरी ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ को दी जीत की बधाई
जयपुर के एक गांव में आजादी के बाद पहली बार बनेगी सडक़ ग्रामीणों में छायी खुशी।..सडक़ के अभाव में वर्षों से परेशान थे लोग सरकार ने अब ली है सुध।…सडक़ निर्माण की राशि मंजूर होने पर लोगों ने विधायक का सम्मान कर जताया आभार।