शाहजहांपुर । भगवा रक्षा वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष दीपेश चौधरी के नेतृत्व में समाजसेवी इंद्र यादव द्वारा चौबारा गांव में गरीब असहाय लोगों को राशन किट उपलब्ध करवाई गई।
दीपेश चौधरी ने बताया कि जब ईश्वर हमें मनुष्य का जन्म दिया तब ही उसने हमें इस लायक बना दिया और इस जीवन को लोगों की मदद में लगाना चाहिए।
मदद न करने के लिए बहाने तो लाखों मिल जाते हैं पर एक बार किसी की मदद कर जो सुकून मिलता है तो बहुत अच्छा लगता है
दीपेश चौधरी ने कुछ गरीब परिवार के बारे में बताया तो समाजसेवी इंद्र यादव के द्वारा गरीब परिवारों के लिए तुरंत चौबारा गांव में दीपेश चौधरी के नेतृत्व में राशन सामग्री की किट पहुंचाई इस मौके पर विकास पहलवान, दीपक राजपूत, संदीप चौबारा आदि मौजूद रहे।
अन्य खबरे
13 अगस्त को निकाली जाएगी विशाल रैली तैयारियों को लेकर हुई चर्चा।
मनोज चौधरी ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ को दी जीत की बधाई
जयपुर के एक गांव में आजादी के बाद पहली बार बनेगी सडक़ ग्रामीणों में छायी खुशी।..सडक़ के अभाव में वर्षों से परेशान थे लोग सरकार ने अब ली है सुध।…सडक़ निर्माण की राशि मंजूर होने पर लोगों ने विधायक का सम्मान कर जताया आभार।