झालावाड़ (केडीसी ) जिले के अमर सपूत शहीद निर्भय सिंह सिसोदिया अशोक चक्र विजेता की आज 37 वीं पुण्यतिथि उनके स्मृति स्थल पर श्रद्धा एवं सम्मान के साथ मनाई गई । आज ही के दिन 37 वर्ष पूर्व 6 मई 1984 को झालावाड़ के सपूत निर्भय सिंह सिसोदिया ने ऑपरेशन ब्लू स्टार के दौरान आतंकवादियों से लोहा लेते हुए अपनी जान कुर्बान की थी।
ऐसे में आज शहीद निर्भय सिंह सिसोदिया स्मारक समिति के तत्वावधान में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया और झालरापाटन पुलिस लाइन के समीप स्थापित शहीद निर्भय सिंह की प्रतिमा को पुष्प अर्पित कर उनकी शहादत व वीरता को याद किया गया।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम में पहुंचे भारतीय सेना के पूर्व ब्रिगेडियर जनरल जय सिंह ने बताया कि 6 जून वर्ष 1984 को जब ऑपरेशन ब्लू स्टार के तहत कुमाऊं रेजिमेंट के सैनिकों ने आतंकवादियों को घेरा था।
इस दौरान झालावाड़ के सपूत निर्भय सिंह सिसोदिया ने कई आतंकवादियों को ढेर कर दिया। उसी दौरान झालावाड़ के वीर सपूत निर्भय सिंह सिसोदिया भी आतंकवादियों की गोलियों का शिकार हुए और शहीद हो गए।
भारत सरकार द्वारा शहीद निर्भय सिंह को मरणोपरांत अशोक चक्र से सम्मानित किया गया।
उन्हीं की याद में झालावाड़ शहर के पुलिस लाइन के समीप सर्किल पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के कार्यकाल में वीर सपूत की प्रतिमा स्थापित की गई थी,
जो ना केवल झालावाड़ के इस जाबांज सपूत की वीरता व शहादत की याद दिलाती है,बल्कि झालावाड़ वासियों को गर्व से सर ऊंचा करने का साहस देती है।
शहीद स्मारक पर हुए श्रद्धांजलि कार्यक्रम में झालावाड़ की बिटिया योगेश्वरी राठौर ने भी शहीद निर्भय सिंह की वीरता से जुड़ी पंक्तियां गायन कर उनके चरणों में भेंट की।
इस दौरान झालावाड़ शहर के विभिन्न सामाजिक, राजनीतिक व धार्मिक संगठनों के लोग भी वीर निर्भय सिंह की शहादत को नमन करने पहुंचे और उनकी वीरता को याद किया।
अन्य खबरे
हरी शेवा धाम में गुरु पूजन कर गुरु पूर्णिमा पर्व मनाया
मन्दिर महंतो का गुरु पूर्णिमा पर किया सम्मान
गोगा मन्दिर मे मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा