एटा ( दीपक दिक्षित ) जनपद की कोतवाली नगर के अंतर्गत मोहल्ला नगला पोता में दबंगो द्वारा एक परिवार व एक पशु को पुलिस की मुखबरी का आरोप लगाते हुए लाठी-डंडे, से मार-मार कर घायल कर दिया।
आपको जानकारी के लिए बता दें कि संजू पुत्र नत्थू खां अपने घर पर भैंस खोलने गया था। तभी उसके ही मोहल्ले के दबंग गुंडा प्रवृत्ति के लोगों ने संजू को घेर लिए और गन्दी-गंदी गालियां देते हुए कहा कि तू हमारी मुखबरी और शिकायतें करता है।
जिसके बाद गालियां देते हुए संजू को डंडे से पीटने लगे। किसी तरह से संजू भैंस छोड़कर घर भागा तो दबंगो ने बेज़ुबान भैंस पर रोड और डंडो से प्रहार किया, जिससे भैंस गंभीर हालत में ज़मीन पर गिर पड़ी।
जिसके बाद नामज़द आक्रमक होकर दौड़ते हुए संजू के घर में घुस आये और पुनः संजू को मारने लगे। इसी बीच बीच-बचाव करने आई पत्नी को भी लाठी डंडो से पीट पीट कर बेहोश कर दिया।
जब संजू ने चीख-चीख कर मोहल्ले वालो से मदद मांगी तब तक दबंग लाठी-डंडो, चाकू से प्रहार करके फरार हो गए।
वहीं सीओ सदर राजकुमार ने बताया कि इस पूरे मामले की सही से जांच कराई जाएगी और और जो भी दोषी होगा, उसको सजा दी जाएगी।
अन्य खबरे
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।
शराब तस्करी के आरोपी 9 माह से फरार मुख्य आरोपी चढ़ा मनोहरपुर पुलिस के हत्थे।