झालावाड़ (केडीसी) पुलिस अधीक्षक किरण कंग सिद्धू ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज पौधारोपण किया और पुलिस जवानों को परिसर में लगे पौधों की सार संभाल करने के निर्देश देते हुए पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
गौरतलब है कि आज विश्व पर्यावरण दिवस है ऐसे में झालावाड़ पुलिस अधीक्षक किरण कंग सिद्धू ने जिले के सभी थाना अधिकारियों को थाना परिसर में पौधारोपण करने के निर्देश दिए हैं।
एसपी किरण कंग भी आज झालरापाटन ग्रोथ सेंटर स्थित पुलिस चौकी परिसर पहुंची और झालरापाटन थाना अधिकारी जितेंद्र शेखावत सहित पुलिस जवानों के साथ चौकी परिसर में पौधारोपण किया।
एसपी किरण कंग ने कहा कि लगातार समय के साथ जलवायु में परिवर्तन हो रहा, ऐसे में अधिक से अधिक पौधारोपण कर पर्यावरण को संरक्षित करने की जरूरत है,
इसी के तहत आज जिले के सभी थाना परिसरों में भी पौधारोपण कर इन पौधों के संरक्षण का संकल्प लिया गया।
अन्य खबरे
13 अगस्त को निकाली जाएगी विशाल रैली तैयारियों को लेकर हुई चर्चा।
मनोज चौधरी ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ को दी जीत की बधाई
जयपुर के एक गांव में आजादी के बाद पहली बार बनेगी सडक़ ग्रामीणों में छायी खुशी।..सडक़ के अभाव में वर्षों से परेशान थे लोग सरकार ने अब ली है सुध।…सडक़ निर्माण की राशि मंजूर होने पर लोगों ने विधायक का सम्मान कर जताया आभार।