झालावाड़ (केडीसी) खानपुर पुलिस ने हनी ट्रैप मामले में 2 शिक्षकों को फंसाकर ब्लैकमेल करने पर एक महिला को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी अनिल पांडे ने बताया कि बारां जिला निवासी एक महिला ने मोबाइल फोन के माध्यम से पहले तो खानपुर कस्बा निवासी 2 शिक्षकों से दोस्ती कर ली।
उसके बाद उन्हें अपने कमरे पर बुलाकर गलत काम किया। महिला द्वारा उनके वीडियो बनाकर बाद में ब्लैकमेलिंग किया गया। इस दौरान दोनों शिक्षकों से महिला ने 5 लाख रुपये ऐंठ लिये। इसके बाद भी मोबाइल फोन से कॉल कर रुपए की मांग की जाने लगी। इस पर दोनों शिक्षकों ने गुरुवार को खानपुर थाने में महिला के खिलाफ मामला दर्ज कराया। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर महिला को शुक्रवार को बारां जिले से गिरफ्तार किया है।
अन्य खबरे
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।
शराब तस्करी के आरोपी 9 माह से फरार मुख्य आरोपी चढ़ा मनोहरपुर पुलिस के हत्थे।