शाहजहांपुर । देश कोरोना के संक्रमण से जूझ रहा है आक्सीजन की कमी से हाहाकार मचा हुआ है ऐसे राठ क्षेत्र के दो युवा माजरी कला निवासी सामाजिक कार्यकर्ता अरुण यादव व फौलादपुर निवासी देवेंद्र यादव दोनो ने संकल्प लिया है की इस विकट परिस्थिति में राठ क्षेत्र में 1000 पौधे लगाने का संकल्प लिया है इससे पहले इन युवाओं की ओर से जतिन धर्मार्थ # के सहयोग से 5 वर्षों में लगभग 10,000 पौधे लगाए जा चुके हैं
वर्तमान में प्रकृति के साथ खिलवाड़ हो रहा है पेड़ पौधे हमारे गहने एवं श्रृंगार हैं हमें ज्यादा से ज्यादा मात्रा में पौधे लगाने चाहिए जिससे वातावरण एवं पृथ्वी का संतुलन बना रहे सामाजिक कार्यकर्ता अरुण यादव को सामाजिक चिकित्सा पर्यावरण के क्षेत्र में कार्य करने पर गत वर्ष जिला प्रशासन अलवर में भी सम्मानित किया था उन्हें काफी राष्ट्रीय संस्थाएं सम्मानित कर चुकी अब तक 22 बार रक्तदान करके काफी जिंदगी बचा चुके हैं उधर पर्यावरण प्रेमी देवेंद्र यादव को भी उपखंड स्तर पर सम्मानित किया जा चुका है राष्ट्रीय स्तर पर काफी संस्थाओं ने सम्मानित किया है पर्यावरण प्रेमी देवेंद्र यादव पर्यावरण को लेकर 7 राज्यों की साइकिल यात्रा भी कर चुके हैं जतिन धर्मार्थ संस्थान ने एक लाख पौधे लगाने का संकल्प लिया हुआ है
अन्य खबरे
हरी शेवा धाम में गुरु पूजन कर गुरु पूर्णिमा पर्व मनाया
मन्दिर महंतो का गुरु पूर्णिमा पर किया सम्मान
गोगा मन्दिर मे मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा