बहरोड । क्षेत्र के गांव दुघेडा मे पुलिस एवं प्रशासन की मिली भगत से अवैध रुप से माटी का खनन जोरो पर है। बताया जा रहा है ग्राम सरपंच की मिली भगत से चल रहा अवैध खनन दो माह पहले रोक दिया गया था। पुलिस ने मौके से जेसीबी एवं टैक्टर ट्रोली जब्त भी किये थे लेकिन दो माह बात खनन पुनः शुरु कर दिया गता। हालात ये है की खनन कर्ता बेलगाम होकर ग्रामीणों से उलझने लगे है वही रात दिन चलने वाले टैक्टरों की आवाज से ग्रामीण सो भी नहीं पाते है।
अनेकों बार ग्रामीण मामले की सूचना पुलिस प्रशासन को दे चुके है लेकिन आंखों पर ठीकरी रखने की कीमत वसूल रहे पुलिस प्रशासन के नुमाइंदे कार्रवाई करना तो दूर मौके पर जाना तक मुनासिब नहीं समझ रहे है।
मामले को लेकर ग्रामीण जिला कलेक्टर अलवर एवं भिवाडी एसपी के नाम ज्ञापन देकर अवैध खनन रुकवाने की मांग करेंगे।
अन्य खबरे
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।
शराब तस्करी के आरोपी 9 माह से फरार मुख्य आरोपी चढ़ा मनोहरपुर पुलिस के हत्थे।