भीलवाड़ा ( पंकज आडवाणी) जिले के पुर थाना पुलिस ने बढ़ती वाहन चोरियों और थाना क्षेत्र से ट्रैक्टर ट्रॉली चोरी हो जाने की घटना के बाद चोरों की तलाश में की गई छानबीन और साइबर तकनीकी की सहायता से वाहन चोर गैंग का खुलासा करते हुए तीन जनों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की निशानदेही पर 26 दुपहिया वाहन और एक ट्रैक्टर ट्रॉली बरामद की गई है।
जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने बताया कि, शहर में बढ़ती वाहन चोरियों को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय गजेंद्र सिंह जोधा और पुलिस उपाधीक्षक सदर रामचंद्र के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया।
जिसने 96 सीसीटीवी फुटेज के आधार व फाइबर तकनीकी का उपयोग करते हुए वाहन चोर गैंग के 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया। जिन्होंने पूछताछ में भीलवाड़ा शहर सहित जिले में वाहन चोरी की वारदातें करना स्वीकार किया गिरफ्तार किए गए तीनों के निशानदेही पर 26 दुपहिया वाहन और एक ट्रैक्टर ट्रॉली बरामद की है जबकि एक ट्रैक्टर अभी बरामद करना बाकी है। इसके अलावा इनके फरार सदस्य की तलाश की जा रही है और उसकी गिरफ्तारी और इनसे पूछताछ के बाद और वारदातें खुलने बरामद की संभावनाएं हैं।
गैंग के गिरफ़्तार सदस्य….
प्रहलाद (22) पिता बख्शू रेगर निवासी नीम का खेड़ा मांडल, भंवरलाल (21) पिता सुखदेव बलाई निवासी नानकपुरा रायला, अनिल (43) पिता अशोक पंजाबी उम्र निवासी झुंझुनू को गिरफ़्तार किया।
तरीका ए वारदात…
गैंग के सदस्य बस स्टैंड, सब्जी मंडी, अस्पताल आदि ऐसे स्थानों से खड़ी मोटरसाइकिल चुरा कर ले जाते और ग्रामीण क्षेत्रों में घरों के बाहर खड़े ट्रैक्टर ट्रॉली पर हाथ साफ कर देते।
टीम मे शामिल थे…
इंस्पेक्टर मुकेश कुमार वर्मा, एएसआई कैलाश, हैड कांस्टेबल अशोक कुमार कड़वा, कांस्टेबल विशंभर दयाल, गोपाल, विजय सिंह, और बलवीर सिंह आदि शामिल थे।
अन्य खबरे
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।
शराब तस्करी के आरोपी 9 माह से फरार मुख्य आरोपी चढ़ा मनोहरपुर पुलिस के हत्थे।