बिहार (केडीसी) मुज़फ्फरपुर जिले के कांटी प्रखण्ड के कोल्हुआ पैगम्बरपुर में जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने एईएस/चमकी बुखार से बचाव को लेकर लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि अभिभावक अपने बच्चों पर ध्यान दें, भूखे पेट/ खाली पेट ना सोने दे।यदि बच्चों की तबीयत बिगड़ती है तो बिना समय गवाएं स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाएं ताकि उनका समुचित इलाज हो सके। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा सभी सरकारी अस्पतालों में एईएस/चमकी बुखार से पीड़ित बच्चों के इलाज के मद्देनजर मुकम्मल व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। उन्होंने कहा कि पंचायतों/गांवो में टैग किए गए वाहनों के अतिरिक्त अन्य वाहनों से भी अस्पताल में लाने पर कोई राशि वाहन नहीं करना पड़ेगा। कहा कि सबसे जरूरी यह है कि बच्चे को ससमयअस्पताल पहुंचाया जाए। उक्त बात उन्होंने कोल्हुआ पैगंबरपुर पंचायत के उर्दू स्कूल के प्रांगण में आयोजित संध्या चौपाल में कहीं।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
13 अगस्त को निकाली जाएगी विशाल रैली तैयारियों को लेकर हुई चर्चा।
मनोज चौधरी ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ को दी जीत की बधाई
जयपुर के एक गांव में आजादी के बाद पहली बार बनेगी सडक़ ग्रामीणों में छायी खुशी।..सडक़ के अभाव में वर्षों से परेशान थे लोग सरकार ने अब ली है सुध।…सडक़ निर्माण की राशि मंजूर होने पर लोगों ने विधायक का सम्मान कर जताया आभार।