पावटा (संजय झाँकल) जैसे ही बाजार खुलने की खबर मिली तो जरूरत का सामान लेने के लिए उमड़ी भीड़ और देखते ही देखते पावटा के सुभाष चौक पर जाम लग गया मानव जैसे कोरोना खत्म हो गया हो और अनलॉक डाउन की जमकर उड़ाई धज्जियां ।
जहां ग्राहकों में बाजार खुलने की खुशी व्यक्त की । वहीं दुकानदारों ने 6 से 11 बजे दुकान खुलने के समय को गलत बताते हुए 12 से 5 बजे तक दुकान खोलने की अनुमति देने की बात कही।
भीड़ को देखते हुए प्रागपुरा थाना प्रभारी शिव शंकर चतुर्वेदी जी के निर्देशानुसार वीरेंद्र सिंह ने बाजारों का जायजा लिया और कोरोना गाइडलाइन पालना करने की तथा मास्क और सैनेटाईजर करने की सलाह दी। पावटा व्यापारीयो ने वीरेंद्र सिंह प्रागपुरा थाना का हार्दिक आभार व्यक्त किया।
अन्य खबरे
13 अगस्त को निकाली जाएगी विशाल रैली तैयारियों को लेकर हुई चर्चा।
मनोज चौधरी ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ को दी जीत की बधाई
जयपुर के एक गांव में आजादी के बाद पहली बार बनेगी सडक़ ग्रामीणों में छायी खुशी।..सडक़ के अभाव में वर्षों से परेशान थे लोग सरकार ने अब ली है सुध।…सडक़ निर्माण की राशि मंजूर होने पर लोगों ने विधायक का सम्मान कर जताया आभार।