शाहजहांपुर ( केडीसी) शाहजहांपुर पुलिस एवं व्यापारिक संगठनों के आपसी सहयोग से बुधवार को “संकल्प ” कार्यक्रम का शुभारम्भ आरपीएस मुकेश चौधरी की अध्यक्षता मे किया गया।
Exclusive@khabrana.com
कार्यक्रम के तहत साधन सम्पन्न लोगों द्वारा जरुरतमंदो की सहायक का संकल्प लेकर उनकी हर सम्भव मदद करने, भूखे को अन्न, बीमार को दवा एवं उपचार सहित कोरोना बचाव के लिये मास्क, सैनेटाईजर का झुग्गी, झोपडी एवं ख़ानाबदोश लोगों को वितरण करने का निर्णय लिया गया। इस दौरान थाना इंचार्ज हनुमान यादव, उपसरपंच कर्णसिहं मीणा, सरपंच प्रतिनिधि ऋषि यादव,पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष जितेन्द्र गुप्ता जीत, समाजसेवी बिशनलाल गुप्ता, सयुक्त व्यापार संघ अध्यक्ष नाहरसिहं चौहान, सीए गौरव गुप्ता, विजय यादव, रामसिंह गुर्जर, एएसआई सुनील यादव सहित बडी संख्या मे कस्बेवासी उपस्थित रहे।
अन्य खबरे
13 अगस्त को निकाली जाएगी विशाल रैली तैयारियों को लेकर हुई चर्चा।
मनोज चौधरी ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ को दी जीत की बधाई
जयपुर के एक गांव में आजादी के बाद पहली बार बनेगी सडक़ ग्रामीणों में छायी खुशी।..सडक़ के अभाव में वर्षों से परेशान थे लोग सरकार ने अब ली है सुध।…सडक़ निर्माण की राशि मंजूर होने पर लोगों ने विधायक का सम्मान कर जताया आभार।