एटा ( दीपक कौशिक )शासन के निर्देश पर जिले में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के व्यक्तियों हेतु कोविड टीकाकरण कार्यक्रम मंगलवार से जनपद के 12 केन्द्रों पर शुरू हुआ।
जिलाधिकारी डा. विभा चहल, मारहरा विधायक वीरेन्द्र सिंह लोधी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र निधौलीकलां पहुंचकर टीकाकरण कार्यक्रम का फीता काटकर शुभारंभ किया।
उन्होंने इस दौरान टीकाकरण केन्द्र पर वैक्सीन लगवानेके लिए 18 वर्ष से अधिक आयु के नौजवानों, बालिकाओं, महिलाओं आदि से अपील की कि कोरोना से बचाव हेतु अपने परिवारीजनों का भी टीकाकरण कराएं।
उन्होंने कहा कि कोरोना का टीकाकरण पूरी तरह सुरक्षित है, अपने आसपास के क्षेत्र के लोगों, मित्रों, निकटतम संबंधियों को वैक्सीन लगवाने हेतु प्रेरित किया जाए। उनको जानकारी दी जाए कि यह वैक्सीन भारतीय वैज्ञानिकों द्वारा बनाई गई है जो पूरी तरह सुरक्षित है तथा टीका लगवाने के बाद मृत्युदर काफी कम होती है। तीसरी लहर से यदि हम अपने बच्चों को बचाना चाहते हैं तो स्वयं एवं अपने परिवार को वैक्सीन अवश्य लगवाएं। जनपद में 18 वर्ष से 44 आयु वर्ग के लिए चार वर्क प्लेस टीकाकरण केन्द्र बनाए गए हैं, जिसमें कम से कम 50 लोगों का टीकाकरण किया जाएगा।
टीकाकरण कार्यक्रम को सीएमओ डा.उमेश कुमार त्रिपाठी, मारहरा विधायक वीरेन्द्र सिंह लोधी, चेयरमैन निधौलीकलां देवलाल लोधी ने भी संबोधित करते हुए सरकार द्वारा कोविड-19 से बचाव को लेकर किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। तो वहीं जनसामान्य से अधिक से अधिक संख्या में वैक्सीन लगवाने के लिए अपील की। इस दौरान एसडीएम सदर अबुल कलाम, डिप्टी कलेक्टर राजीव पाण्डेय, डा. अभिनव दुबे, एमओओसी डा. शिवम गुप्ता आदि मौजूद रहे।
अन्य खबरे
13 अगस्त को निकाली जाएगी विशाल रैली तैयारियों को लेकर हुई चर्चा।
मनोज चौधरी ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ को दी जीत की बधाई
जयपुर के एक गांव में आजादी के बाद पहली बार बनेगी सडक़ ग्रामीणों में छायी खुशी।..सडक़ के अभाव में वर्षों से परेशान थे लोग सरकार ने अब ली है सुध।…सडक़ निर्माण की राशि मंजूर होने पर लोगों ने विधायक का सम्मान कर जताया आभार।