पावटा (संजय झाँकल) शुक्रवार को संभागीय आयुक्त दिनेश यादव द्वारा एक वीसी का आयोजन किया गया जिसमें जिला जयपुर, दौसा, झुंझुनूं, सीकर,अलवर, भिवाडी के कलेक्टर एसपी, जिलों के उपखण्ड स्तर के पुलिस प्रशासनिक अधिकारी और ब्लॉक के सभी अधिकारीयो को कोटपूतली एएसपी रामकुंवार कस्बा की पहल पर मेरा गाँव मेरी जिमेदारी अभियान की विस्तार से जानकारी दी गई। जिसकी संभागीय आयुक्त दिनेश यादव ने तारीफ करते हुए इस अभियान से ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण की बात कही । शाहपुरा, पावटा, कोटपूतली के गांवों में इस अभियान को रोल मॉडल के रूप में लागू किया गया है। इस अभियान का शुभारंभ करने आये जयपुर जिला कलेक्टर अतर सिंह नेहरा ने बताया कि मेरा गाँव मेरी जिम्मेदारी अभियान कोटपुतली से निकला हैं। इस अभियान में जनप्रतिनिधियों के नेतृत्व में कोर कमेटी का गठन किया गया
जिससे पुलिस प्रशासन का सूचना मन्त्र मजबूत हुआ । जिससे पुलिस द्वारा जनता को जागरूक किया गया । कोरोना की चैन तोड़ने में सफलता प्राप्त की। इस तरह आम आदमी का जुड़ाव सीधा पुलिस प्रशासन से हुआ जिस से कोरोना महामारी पर नियंत्रण किया गया।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
13 अगस्त को निकाली जाएगी विशाल रैली तैयारियों को लेकर हुई चर्चा।
मनोज चौधरी ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ को दी जीत की बधाई
जयपुर के एक गांव में आजादी के बाद पहली बार बनेगी सडक़ ग्रामीणों में छायी खुशी।..सडक़ के अभाव में वर्षों से परेशान थे लोग सरकार ने अब ली है सुध।…सडक़ निर्माण की राशि मंजूर होने पर लोगों ने विधायक का सम्मान कर जताया आभार।