सवाई माधोपुर जिले के एकड़ा निवासी राम भजन मीणा की कथित रुप से पुलिस अभिरक्षा मे हुई मौत।
भाजपा प्रदेश मंत्री जितेंद्र गोठवाल ने पुलिस पर लगाया मारपीट करने का आरोप। गोठवाल ने कहा, पुलिस की पिटाई के कारण हुई राम भजन की मौत।
चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस की कस्टडी में पुलिसकर्मियों द्वारा की गई थी रामभजन की पिटाई। समूचे थाने को सस्पेंड करने की मांग की।
24 घंटे की दी चेतावनी। राम भजन की मौत से पुलिस महकमे में मची है अफरा-तफरी। पुलिस के आला अधिकारी पहुंचे चौथ का बरवाड़ा थाने।
मामले में पुलिस ने साध रखी है चुप्पी। राजस्थान प्रदेश मे बेलगाम होती पुलिस । मामले मे हो रहे है लीपा पोती के प्रयास।
अन्य खबरे
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।
शराब तस्करी के आरोपी 9 माह से फरार मुख्य आरोपी चढ़ा मनोहरपुर पुलिस के हत्थे।