शाहजहांपुर । 5 मई बुधवार को भाजपा मंडल नीमराना द्वारा पश्चिम बंगाल में टीएमसी के गुंडों के द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं पर किये गये हमले के विरोध में मंडल स्तर पर विरोध प्रदर्शन किया गया।
इसमें मौजूद भाजपा के मंडल अध्यक्ष राकेश सिंह चौहान, ओबीसी मोर्चा के मंडल संयोजक धर्मवीर सिंह यादव, ईश्वर सिंह यादव, रामवीर सिंह यादव, शशि बाल्मिक, राजेश, महेश सहित भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे।
इधर बुधवार को मुण्डावर विधायक मंजीत धर्मपाल चौधरी, जिलाध्यक्ष बलवान यादव ने नीमराना सीएचसी सहित कोविड सेन्टर का औचिक निरिक्षण किया।
इस दौरान नीमराना कोविड सेन्टर पर तैनात महिला चिकित्सक के नदारद मिलने पर विधायक चौधरी ने एसडीएम योगेश देवल को कार्रवाई के आदेश दिये एवं कोविड सेन्टर की व्यवस्थाओं को सुचारु करने के निर्देश दिये। इस दौरान बीसीएमएचओ डॉ.गजराज से व्यवस्थाओं की जानकारी ली।
अन्य खबरे
राजस्थान में चुनाव मोदी और कमल के फूल पर लड़ा जाएगा– पूर्व विधायक अल्का गुर्जर।
कोटपूतली को जिला बनाने की मांग को लेकर महामहिम राज्यपाल को भेजा ज्ञापन
भिवाड़ी मे प्रदूषण के चलते उद्योग इकाइयों के बंद होने के कारण उद्योगपतियों एवं विधायक संदीप यादव के बीच हुई तनातनी।