कोटपूतली। बिल्लू राम लॉकडाउन के कारण विभिन्न क्षेत्रों के लोगों को भोजन नहीं मिल रहा है। कोई भूखा नहीं रहे इसी अभियान को लेकर जागृति संस्थान शुक्लावास कार्यालय का सरपंच सचिन यादव ने फीता काटकर शुभारंभ किया। संस्थान की ओर से शुक्लावास, पिचाणी में जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। संस्थान के अध्यक्ष एवं समाजसेवी राधेश्याम शुक्लावास ने कहा कि संस्था जरूरतमंद लोगों की मदद के साथ-साथ पर्यावरण क्षेत्र में भी काम कर रही है। सरपंच सचिन यादव ने कहा कि संस्थान द्वारा किए जा रहे समाज सेवा के कार्य सराहनीय है। जन सेवा के कार्यों में ऐसी संस्थाये आगे आकर लोगों की मदद कर रही है जो धन्यवाद के पात्र हैं। इस मौके पर महावीर डाबड, सतपाल जादूगर, रामअवतार चौहान, बरफाई देवी, कमला जांगिड़, कमला यादव समेत अन्य उपस्थित थे।
सच्ची बात, सच के साथ…