अलवर ! राजस्थान भारतीय जनता पार्टी के द्वारा इस कोराना काल जैसी महामारी मे चल रहे सेवा ही संगठन कार्यो के तहत राजस्थान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां को 400 किट सौंपी। भगवा रक्षा वाहिनी प्रदेशाध्यक्ष दीपेश चौधरी ने बताया
समाजसेवी इन्द्र यादव के नेतृत्व में ये किट जयपुर जाकर सौंपी गई।
प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां ने सेवा ही संगठन कार्य के तहत किट वितरण को लेकर कहा किसी की भूख की चिंता करना और उसके लिए ये प्रयास करना कि कोई भूखा न सोये ये हम सब कार्यकर्ताओ का नैतिक धर्म है ।
सामाजिक संस्थान हो या समाज के भामाशाह सब इस समय कंधे से कंधा मिलाकर भाजपा परिवार के साथ मानव सेवा को आगे आये ।
पार्टी के हर कार्यकर्ता ने विभिन्न सेवा कार्यो के तहत प्लाज़्मा दान हो , रक्त दान हो या मरीजो की सेवा सब कार्यो में भाजपा परिवार आम जन के साथ खड़ा रहा है ।
इस अवसर पर भाजपा नेता जीतेन्द्र गोयल ,मनोज चौहान ,भाजपा मंडल संयोजक धर्मेन्द्र यादव, मण्डल उपाध्यक्ष चेतन तनवानी ललित शर्मा ,बजरंग यादव ,विजय कोली मौजूद थे।श अध्यक्ष को 400 किट {खाद्य}सामग्री की सोपी*
अलवर!राजस्थान भारतीय जनता पार्टी के द्वारा इस कोराना काल जैसी महामारी मे चल रहे सेवा ही संगठन कार्यो के तहत राजस्थान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां को 400 किट सौंपी। भगवा रक्षा वाहिनी प्रदेशाध्यक्ष दीपेश चौधरी ने बताया
समाजसेवी इन्द्र यादव के नेतृत्व में ये किट जयपुर जाकर सौंपी गई।
प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां ने सेवा ही संगठन कार्य के तहत किट वितरण को लेकर कहा किसी की भूख की चिंता करना और उसके लिए ये प्रयास करना कि कोई भूखा न सोये ये हम सब कार्यकर्ताओ का नैतिक धर्म है ।
सामाजिक संस्थान हो या समाज के भामाशाह सब इस समय कंधे से कंधा मिलाकर भाजपा परिवार के साथ मानव सेवा को आगे आये ।
पार्टी के हर कार्यकर्ता ने विभिन्न सेवा कार्यो के तहत प्लाज़्मा दान हो , रक्त दान हो या मरीजो की सेवा सब कार्यो में भाजपा परिवार आम जन के साथ खड़ा रहा है ।
इस अवसर पर भाजपा नेता जीतेन्द्र गोयल ,मनोज चौहान ,भाजपा मंडल संयोजक धर्मेन्द्र यादव, मण्डल उपाध्यक्ष चेतन तनवानी ललित शर्मा ,बजरंग यादव ,विजय कोली मौजूद थे।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
13 अगस्त को निकाली जाएगी विशाल रैली तैयारियों को लेकर हुई चर्चा।
मनोज चौधरी ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ को दी जीत की बधाई
जयपुर के एक गांव में आजादी के बाद पहली बार बनेगी सडक़ ग्रामीणों में छायी खुशी।..सडक़ के अभाव में वर्षों से परेशान थे लोग सरकार ने अब ली है सुध।…सडक़ निर्माण की राशि मंजूर होने पर लोगों ने विधायक का सम्मान कर जताया आभार।