-झालावाड़ (केडीसी टीम) जिले के पिड़ावा क्षेत्र में यास तूफान का असर देखने को मिला है।
तूफान के कारण से चली तेज हवाओ से पिड़ावा के ग्रामीण इलाके में काफी नुकसान हुआ और एक निर्माणाधीन मकान भी धराशाई हो गया। उधर अंधड से उड़े चद्दर की चपेट में आने से एक महिला व पुरूष भी घायल हो गए। जिसमे खेड़ी निवासी एक व्यक्ति को गम्भीर हालत में झालावाड़ रेफर कर दिया गया।
वही क्षेत्र के खड़गपूरा में भी मकान पर लगी चद्दर उड़कर महिला पर गिर गई, जिससे घायल महिला को परिजन पिड़ावा अस्पताल लेकर आये, जहां उसका उपचार जारी है। वही सावंतखेड़ा गांव में तेज आंधी से एक निर्माणाधीन मकान धराशायी हो गया। ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में आये अंधड से काफी नुकसान हुआ है।
अन्य खबरे
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।
शराब तस्करी के आरोपी 9 माह से फरार मुख्य आरोपी चढ़ा मनोहरपुर पुलिस के हत्थे।