खबराना बिल्लुराम सैनी
कोटपूतली कस्बे के श्री परशुराम मंदिर परिसर, श्री अवध बिहारी बगीची स्थित श्री काली माता मंदिर में माँ काली की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जा रही है। इसको लेकर विगत सोमवार को नवरात्र स्थापना पर महामण्डेलश्वर महंत बालेश्वर दास महाराज के सानिध्य में पं. अनिल शर्मा, पं. राजेन्द्र शर्मा, पं. रामावतार शर्मा, पं. प्रशांत शर्मा व पं. केशव शर्मा द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना प्रारम्भ की गई थी।
गुरूवार को माँ काली की मूर्ति को महंत बालेश्वर दास के सानिध्य में नगर भ्रमण करवाया गया। इस मौके पर गाजे बाजे के साथ सैकड़ों की संख्या में महिलाओं ने कलश यात्रा में भाग लिया। नगर परिक्रमा भ्रमण करते हुए मंदिर परिसर पहुँची। शुक्रवार को विधिवत् रूप से प्राण प्रतिष्ठा कर विशाल भण्डारे का आयोजन किया जायेगा।
इस दौरान रोहिताश सैनी, विवेक सैनी, रामसिंह भगतजी, प्रकाश चंद बंसल, अमरनाथ बंसल, महेश मीणा, राजेन्द्र सैनी, सुन्दर लाल, मामचंद, श्याम लाल, नवल किशोर गुप्ता, चीनु, रवि, लालचंद समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।
अन्य खबरे
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद
कस्बे के आजाद चौक स्थित कचहरी परिसर में रामलीला का मंचन जारी,समाज को भगवान श्रीराम के आदर्शो पर चलने की आवश्यकता :- कसाना