खबराना बिल्लुराम सैनी
कोटपूतली स्थानीय थाना पुलिस ने एक मोटरसाईकिल चोर को गिरफ्तार करते हुए उसके पास से एक बाईक को जप्त किया है। पुलिस के अनुसार 1 फरवरी 2021 को परिवादी मनोज कुमार पुत्र पूरणमल मीणा निवासी ग्राम मोहनपुरा ने थाने पर उपस्थित होकर दर्ज करवाया था कि 23 जनवरी 2021 को कस्बे के गोर्वधन प्लाजा के सामने से खड़ी बाईक को अज्ञात चोर चुरा कर ले गये। प्रकरण में जारी अनुसंधान में सूचना मिलने पर पुलिस ने शातिर बाईक चोर दीपक उर्फ दीपु पुत्र रामेश्वर दयाल मीणा निवासी ग्राम रूप का बास, थानागाजी (अलवर) को बुधवार 28 सितम्बर को दौसा से गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी की बाईक बरामद की। थाना पुलिस द्वारा उससे विभिन्न वारदातों के बारे में पुछताछ की जा रही है।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
कस्बे के आजाद चौक स्थित कचहरी परिसर में रामलीला का मंचन जारी,समाज को भगवान श्रीराम के आदर्शो पर चलने की आवश्यकता :- कसाना