खबराना बिल्लूरामसैनी
कोटपुतली स्थानीय कस्बे मे एल.आई.सी.अभिकर्ताओ ने अपनी स्वयं कि मांगों एवं बीमाधारको कि मांगों को लेकर दिया धरना प्रदर्शन जिसमें जिसमें बीमाधारकों कि मांग भारत सरकार को बीमा पालिसी पर जीएसटी हटाया जाए,
बीमा पॉलिसी में ब्याज दर बढ़ाई जाए,अभिकर्ताओं कि मांग
ग्रेजुवेटी सीमा 20 लाख किया जाए,ग्रुप मेडिकल क्लेम पालासी का बीमा बढ़ाए साथ में बच्चों को भी सामिल किया जाए,
बच्चों कि शिक्षा पर अग्रिम लोन दिया जाए,
अभिकर्त्ता कल्याण कोष कि स्थापना कि जानी चाहिए, इन सभी मांगों को लेकर पुरे भारतवर्ष में एजेंटों ने काली पट्टी बांध कर धरना प्रदर्शन किया, जिसमें अध्यक्ष मुकेश फानन, सचिव मदनलाल वर्मा, संरक्षण रतिराम गुजर, देवानंद शर्मा,धुणीलाल शर्मा, पप्पू राम कुम्हार, मनोज शर्मा, यादराम, इशाक खान, सतवीर सिंह, लक्ष्मण सिंह, गजेन्द्र सिंह,आदि अनेक अभिकर्ता मोजुद रहे,
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद