खबराना बिल्लूरामसैनी
कोटपूतली आज सैनी सभा भवन नंबर 2.में सैनी सभा संस्था की आम सभा की मिटिग पूर्व चेयरमैन शंकरलाल सैनी की अध्यक्षता में कि गई उक्त आम सभा में सैनी सभा सस्था अध्यक्ष राकेश सैनी ने समाज का संविधान सवि -संसोधन पढ़ कर सुनाया तया सैनी सभा सस्था के सानिध्य में सामूहिक विवाह समिति ने 4 जुलाई 2022 के विवाह सम्मेलन का अपना आय – व्यय का ब्योरा कोषाध्यक्ष पहलाद चंद सैनी ने आम सभा में दिया गया जिसमें समाज की 61938 / -रुपए बचत हुई । सैनी सभा संस्था ने भी अपना आय- भय का ब्योरा दिया गया तथा सर्व सम्मति से निर्णय किया गया कि आगामी आम सभा सैनी सभा भवन 2 में दिनाक 18/9/22 को समय दोपहर 2 बजे का किया गया उक्त आम सभा में पूर्व अध्यक्ष बिरदीचंद सैनी ,विवाह समिति अध्यक्ष रामकुमार सैनी , सैनी सभा सचिव एडवोकेट योगेश सैनी ,उपाध्यक्ष रोहिताश सैनी,संरक्षक ओमप्रकाश सैनी, रामसिंह सैनी कोषाध्यक्ष,
प्रकाश तोदवाल,विवाह समिति उपाध्यक्ष महेश कुमार सैनी , सचिव एङ पवन सैनी, सैनी सभा मिडिया प्रभारी बिल्लूराम सैनी, महावीर साखला,मन्नालाल सैनी राजकुमार गुरुजी,दिलावर सैनी ,रामचंद्र सैनी ,कृष्ण सैनी ललित सैनी ,डा.कमल सैनी, कैलाश ठेकेदार,मथुरा प्रसाद सेनी, मनोज कुमार,दयाराम सैनी.सिलशन सैनी, अमरसिंह सैनी,रामोतार सैनी, प्रकाश सैनी , ताराचंद सैनी,अनिल कुमार , बबलू सैनी,श्रीराम सैनी,सुनील कुमार संजय कुमार सैनी आदि सैकड़ों समाज बंधु गण उपस्थित रहे!
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद